• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. canada and india row us reaction on canada amit shah allegations nijjar killing
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (12:31 IST)

अमित शाह पर कनाडा ने लगाए आरोप, आया अमेरिका बयान, जानिए क्या कहा

अमित शाह पर कनाडा ने लगाए आरोप, आया अमेरिका बयान, जानिए क्या कहा - canada and india row us reaction on canada amit shah allegations nijjar killing
अमेरिका ने कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘ चिंताजनक’  हैं और वह इस मुद्दे पर कनाडा सरकार से परामर्श जारी रखेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘(भारत के गृह मंत्री के खिलाफ) कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम इन आरोपों को लेकर कनाडा सरकार से परामर्श जारी रखेंगे।’’
कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरीसन एवं कनाडा के संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वाशिंगटन पोस्ट की एक लीक रिपोर्ट की पुष्टि की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे भारत के गृह मंत्री शाह का हाथ था।
एक सवाल के जवाब में मॉरीसन ने कहा था कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को शाह के नाम की ‘‘पुष्टि’’ की है। उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है।’’ इनपुट भाषा