मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bus carrying guests overturns in Australia, 10 killed
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (08:12 IST)

ऑस्ट्रेलिया में मेहमानों को ले जा रही बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 11 घायल

austrelia bus accident
कैनबरा। Australia Bus Accident : शादियों में हादसे की घटनाएं सिर्फ भारत में ही सुनाई देती थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां रविवार देर रात शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस के सड़क पर पलट गई। हादसे से में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि हंटर घाटी में एक प्रमुख शादी और पर्यटन स्थल हैं, और इसलिए पूरे राज्य और देश के लोग यहां आते हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक शुरुआती पूछताछ से सामने आया है कि घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 11 लोगों को हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से अस्पताल ले जाया गया था। इसके अलावा, 18 यात्री सकुशल हैं। पुलिस के अनुसार बस के पलटने की सूचना के बाद रात 11:30 बजे (स्थानीय समय) के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटना स्थल पर बुलाया गया। न्यू इंग्लैंड हाईवे और हंटली में ब्रिज स्ट्रीट गोल चक्कर पर कंट्री ड्राइव को बंद कर के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बस के चालक को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया। उससे पूछताछ होगी कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ। एक क्राइम सीन बनाया गया है, जिसका सोमवार को स्पेशलिस्ट फॉरेंसिक पुलिस और क्रैश इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा विश्लेषण किया जाएगा। सेसनॉक के मेयर जय सुवाल ने बस दुर्घटना की खबर को दुखद बताया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
पुणे में वारकरी भक्तों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा