• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. Biden appeals to Americans to not make assumptions after assassination bid on Trump
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (19:57 IST)

ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर राष्ट्रपति बाइडेन का बयान, जानिए क्या बोले

ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर राष्ट्रपति बाइडेन का बयान, जानिए क्या बोले - Biden appeals to Americans to not make assumptions after assassination bid on Trump
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी हुई है। घटना में गोली चलाने वाले शख्स को मार गिराया गया है। हालांकि, ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। धमाकों के शोर से ट्रंप मंच पर गिर पड़े। उनकी सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने तुरंत ट्रंप को संभाला और उनको मंच से उतारकर ले गए। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में बाइडेन ने कहा कि ट्रंप पर हमले की जांच 'गहन और त्वरित' तरीके से करने का निर्देश दिया तथा लोगों से कहा कि हत्या के प्रयास को लेकर 'अटकलें न लगाए।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैंने ट्रम्प से बात की है। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। बाइडेन ने कहा कि इस मामले की जांच अभी शुरुआती चरणों में है। हम ये जानते हैं कि शूटर कौन है, लेकिन हमें अभी इस घटना के मकसद की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना के मकसद को लेकर अपनी थ्योरी न बनाएं। FBI और सीक्रेट सर्विस एजेंसियों को अपना काम करने दें।
मैंने निर्देश दिया है कि जांच गहन होनी चाहिए और यह जल्दी से जल्दी पूरी होनी चाहिए। इन्वेस्टिगेटर्स को जांच करने के लिए सभी रिसोर्स मुहैया कराया जाएगा। हम तीन पॉइंट्स पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहला तो यह कि ट्रम्प पूर्व राष्ट्रपति हैं और राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, उन्हें पहले से ही सीक्रेट सर्विस की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई गई है। लेकिन, इस हमले के बाद हमारी कोशिश है कि ट्रम्प को और अधिक सुरक्षा दी जाए।
donald trump

इसके लिए सीक्रेट सर्विस को निर्देश दिया गया है। दूसरा यह कि मैंने सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि कल से शुरू होने वाले रिपब्लिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन की सुरक्षा व्यवस्था का अच्छे से जायजा लिया जाए।
कार से मिली विस्फोटक सामग्री : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाला 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स पंजीकृत रिपब्लिकन था और वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार मतदान करता। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह ट्रंप के रैली स्थल से लगभग 56 किमी दक्षिण में बेथेल पार्क के पिट्सबर्ग उपनगर में रहता था। शनिवार को रैली के दौरान उसने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ट्रंप पर गोली चलाई जो उनके कान पर लगी। उसने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से ट्रंप पर गोलियों की बौछार कर दी। बाद में, खुफिया सेवा के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। सीएनएन ने रविवार को कई कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया कि उसकी कार और घर के अंदर विस्फोटक सामग्री मिली। इनपुट भाषा