बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दुर्गा पूजा पांडाल में कुरान रखने का आरोप
ढाका। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा स्थल पर हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दुर्गा पूजा पांडाल में कुरान रखने का आरोप है। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।
पुलिस ने कोमिला में नानुआर दिघी के तट पर एक अस्थायी पूजा मंडप में कुरान रखने के संदेह में इकबाल हुसैन नामक शख्स को कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान की थी।
इस बीच बांग्लादेश के धर्म राज्य मंत्री मोहम्मद फरीदुल हक खान ने कहा कि रंगपुर में पीरगंज के रामनाथपुर कस्बे में हिंदू समुदाय के घरों में आगजनी करने वालों को ऐसा दंड दिया जाना चाहिए जो नजीर बने। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार के विकास के एजेंडे को पटरी से उतारना चाहते हैं और देश में सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को नष्ट करने के लिए हिंसा करना चाहते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों में मुस्लिम-बहुल बांग्लादेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 6 लोग मारे गए और दर्जनों घर नष्ट कर दिए गए। हिंसा के आरोप में अब तक 71 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 450 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।