गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bahrain woman charged with 'intentionally' insulting God Ganesh Statue
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:01 IST)

बहरीन में गणेश प्रतिमा तोड़ने का मामला गर्माया, बुर्के वाली महिला पर सख्त कार्रवाई

बहरीन में गणेश प्रतिमा तोड़ने का मामला गर्माया, बुर्के वाली महिला पर सख्त कार्रवाई - Bahrain woman charged with 'intentionally' insulting God Ganesh Statue
मनामा। बहरीन में बुर्का पहनी एक महिला द्वारा स्थानीय सुपर मार्केट में बेचने के लिए रखी गईं गणेश प्रतिमाओं को तोड़े जाने के बाद बवाल मच गया है। इस बीच, बहरीन पुलिस ने हिन्दू मूर्तियों को तोड़ने वाली महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। भारत के साथ ही दुनियाभर में रह रहे हिन्दू समुदाय के लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है।
 
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बुर्का पहने एक महिला स्टोर में रखी भगवान गणेश की मूर्तियां तोड़ते हुए दिख रही है। इसके साथ एक महिला और खड़ी हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो जुफैर इलाके का बताया जा रहा है। 
 
महिला का आरोप है कि मुस्लिम देश में गणेश प्रतिमाओं को नहीं बेचा जा सकता। बताया जा रहा है कि महिला ने पूजा को लेकर भी धमकी दी। पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
 
बहरीन के एक शीर्ष अधिकारी ने महिला के इस कृत्य को घृणा से प्रेरित बताते हुए इसकी निंदा की है। पुलिस के मुताबिक 54 वर्षीय इस महिला को अभियोजक के पास भेजा गया है।

शाही परिवार के सलाहकार खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने भी ट्‍वीट कर कहा कि धार्मिक प्रतीकों को तोड़ना बहरीन के लोगों की प्रकृति का हिस्सा नहीं है। यह एक अपराध है। उल्लेखनीय है 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी आ रही है, जिसमें दुनियाभर में 10 दिनी गणेशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसमें गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 24 घंटे में सामने आए 57982 नए मामले, 941 लोगों की मौत