• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Australian government in crisis as deputy PM disqualified
Written By
Last Modified: सिडनी , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (12:18 IST)

ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस अयोग्य करार, सरकार खतरे में

ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस अयोग्य करार, सरकार खतरे में - Australian government in crisis as deputy PM disqualified
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के उच्च न्यायालय ने दोहरी नागरिकता के मामले में शुक्रवार को उपप्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस को अयोग्य करार दिया। अदालत के इस निर्णय के कारण गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई है।
 
अदालत ने जॉयस की सीट पर उप-चुनाव कराने के भी निर्देश दिए हैं। दोहरी नागरिकता के मामले में उपप्रधानमंत्री जॉयस उन सात राजनीतिज्ञों में से एक हैं, जिनकी संसद में बैठने की योग्यता पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। इन सात नेताओं के बारे में हाल ही में पता चला था कि उनके पास दोहरी नागरिकता है, जो ऑस्ट्रेलिया के संविधान का उल्लंघन है।
 
गौरतलब है कि सात सांसदों ने स्वीकार किया था कि पिछले साल चुनाव के समय उनके पास दोहरी नागरिकता थी,  लेकिन सरकार का तर्क है कि उनमें तीन जो कैबिनेट के सदस्य हैं, इस बात से अंजान थे कि उन्होंने उस संवैधानिक नियमों का उल्लंघन किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जया जेटली का खुलासा, कमीशन नहीं खाते हैं तो पार्टी कैसे चलाते हैं..?