• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. asia partial success in evacuating vessel stuck in suez canal
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मार्च 2021 (22:53 IST)

हफ्ते भर से स्वेज नहर में फंसा Giant Ship हटा

हफ्ते भर से स्वेज नहर में फंसा Giant Ship हटा - asia partial success in evacuating vessel stuck in suez canal
स्वेज (मिस्र)। स्वेज (मिस्र)। स्वेज नहर में करीब सप्ताह भर से फंसे एक मालवाहक पोत को सोमवार शाम सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी। ‘लेथ एजेंसीज’ने सोमवार सुबह बताया था कि फंसे हुए पोत को निकालने के लिए 10 ‘टगबोट’ की मदद ली जा रही है। कंपनी ने बताया कि सोमवार शाम पोत को पानी की सतह पर लाने में कामयाबी मिल गई। टगबोट पोत को ग्रेट बिटर झील की तरफ खींच रही है, जहां इसका निरीक्षण किया जाएगा।
 
एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला ‘द एवर गिवन’ जहाज स्वेज़ शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह जलमार्ग वैश्विक परिवहन के लिए अहम है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 19,000 पोत इस नहर से होकर गुजरे थे। इस नहर से दुनिया का करीब 10 प्रतिशत व्यापार होता है। यह जलमार्ग तेल के परिवहन के लिए अहम है। 
ये भी पढ़ें
76 साल बाद दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, मार्च में ही पारा 40 के पार