• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Container ship stuck in suez canal
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मार्च 2021 (09:21 IST)

स्वेज नहर में 5 दिन से भी फंसा हुआ है जहाज, निकालने के लिए बनाया नया प्लान

स्वेज नहर में 5 दिन से भी फंसा हुआ है जहाज, निकालने के लिए बनाया नया प्लान - Container ship stuck in suez canal
स्वेज। मिस्र की स्वेज नहर में पांचवें दिन भी विशालकाय जहाज फंसा हुआ है। अधिकारियों ने जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की फिर से कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। इस जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार के लिए अहम स्वेज नहर में यातायात बाधित हो गया है।
 
इस बीच, स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख ने कहा कि जहाज ‘एवर गिवन’ के मंगलवार को नहर में फंसने की एकमात्र वजह तेज हवा नहीं है।
 
लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा राबेई ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जांच चल रही है लेकिन उन्होंने मानवीय या तकनीकी खामी की आशंका से इनकार नहीं किया। एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था।
 
राबेई ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि जहाज को कब तक निकाल लिया जाएगा। एक पुर्तगाली कंपनी समुद्र में ऊंची उठने वाली लहरों और नौकाओं की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश कर रही है।
 
राबेई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नहर के तल पर जमे कीचड़ को साफ करने से जहाज को बिना उसका माल हटाए निकाला जा सकेगा, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि हम मुश्किल स्थिति में है, यह बुरी घटना है। यह पूछे जाने पर कि कब तक जहाज को निकाला जा सकेगा, उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता क्योंकि मुझे नहीं पता।
 
जहाज के मालिकाना हक वाली कंपनी शोइ किसेन ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने के प्रयास विफल हो जाते हैं तो वह उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार करेगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
हरियाणा में बड़ा हादसा, गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर गिरा