• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America shot down 5 missiles and 14 drones of Houthi terrorists
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (16:07 IST)

अमेरिका ने हूती आतंकियों की 5 मिसाइलें और 14 ड्रोन मार गिराए

अमेरिका ने हूती आतंकियों की 5 मिसाइलें और 14 ड्रोन मार गिराए - America shot down 5 missiles and 14 drones of Houthi terrorists
अमेरिका ने दावा किया है कि लाल सागर में उसने हूती आतंकवादियों के 12 ड्रोन और 5 मिसाइलों को मार गिराया है। इनमें 3 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। 
 
यूएस सेंट्रल कमांड का कहना है कि ड्रोन ईरान समर्थित हूती आतंकियों की तरफ से लॉन्च किए गए थे। हालांकि जहाजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है साथ ही किसी के घायल होने की सूचना भी नहीं है।
 
इससे पहले हूती विद्रोहियों ने गाजा के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए लाल सागर में जहाजों पर मिसाइलों से हमला किया था। इतना ही नहीं हूती विद्रोहियों ने व्यावसायिक जहाजों को पर भी हमला किया था। भारत में गुजरात तट की ओर आ रहे एक जहाज पर भी हूतियों ने हमला किया था। 
 
दरअसल, हूती विद्रोहियों ने इसराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद इस तरह की गतिविधियां शुरू की हैं। इनका कहना है कि वे इजराइल का समर्थन करने वाले हर देश के जहाजों को अपना निशाना बनाएंगे। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तरी इराक में अपने सैनिकों पर हुए हमले के बाद ईरान समर्थित उग्रवादी समूहों के खिलाफ जवाबी हमले का आदेश दिया था। लाल सागर में हूती आतंकवादियों के हमले से जहाजों को बचाने के लिए अमेरिका के मिसाइल विंध्‍वसक और लड़ाकू विमान तैनात हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
साल 2023 में ISRO के 5 मिशन ने बजाया दुनिया में भारत का डंका