• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan president targets on Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (10:49 IST)

तालिबान के समर्थन को लेकर अफगानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

तालिबान के समर्थन को लेकर अफगानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर साधा निशाना - Afghanistan president targets on Pakistan
ताशकंद। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान पर तालिबान को समर्थन देने को लेकर जमकर निशाना साधा।
 
गनी ने ‘मध्य और दक्षिण एशिया – क्षेत्रीय संपर्क चुनौतियां और अवसर’ पर आयोजित शिखर सम्मेलन में कहा कि पिछले महीने पाकिस्तान और अन्य स्थानों से 10,000 से अधिक जिहादी लड़ाकों की आमद के साथ-साथ उनके सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से समर्थन के खुफिया संकेत मिले हैं।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जेहादी लड़ाके अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं और वहां हिंसा कर रहे हैं। पाकिस्तान से अफगानिस्तान में शांति और शत्रुता की समाप्ति के लिए अपने प्रभाव और लाभ का उपयोग करने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा कि विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट है कि तालिबान ने आतंकवादी संगठनों के साथ अपने संबंधों को तोड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
 
अफगानी राष्ट्रपति ने तालिबान से हिंसा बंद करने और राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम तालिबान और उनके समर्थकों का तब तक सामना करने के लिए तैयार हैं, जब तक उन्हें यह एहसास नहीं हो जाता कि राजनीतिक समाधान ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं लोग, क्या जरूरी है बूस्टर डोज...