• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Umakant Chaudhary will be the new DSP of Indore Rural
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 अगस्त 2023 (16:47 IST)

इंदौर ग्रामीण के नए डीएसपी होंगे उमाकांत चौधरी

इसके पहले मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड में रह चुके हैं डिप्टी डायरेक्टर

DSP Umakant Chaudhary
मध्‍यपदेश पुलिस विभाग में कई महत्‍वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके उमाकांत चौधरी अब इंदौर ग्रामीण के डीएसपी होंगे। उन्‍हें डीएसपी मुख्यालय ग्रामीण इंदौर पदस्थ किया गया है। श्री चौधरी को थाना खुड़ैल और थाना सिमरोल का पर्यवेक्षक अधिकारी का कार्य आगामी आदेश तक सौंपा गया है। बता दें कि इसके पूर्व श्री चौधरी इंदौर डीएसपी ट्रैफिक और डीएसपी फायर के रूप में शहर में पदस्थ रहकर अपनी महत्‍वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं।

प्रतिनियुक्‍ति पर गए थे भोपाल : इंदौर ग्रामीण डीएसपी बनाए जाने से पहले श्री चौधरी को मध्यप्रदेश शासन ने उनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड में डिप्टी डायरेक्टर फिल्म एवं एडवेंचर के रूप में ली गई थी।
देवास में सुधारा था बिगड़ैल ट्रैफिक का ढर्रा : उमाकांत चौधरी देवास शहर में ट्रैफिक डीएसपी के तौर पर भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देवास के बिगड़ैल ट्रैफिक का ढर्रा सुधारने में श्री चौधरी ने बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस काम को देखते हुए ही उन्‍हें बाद में इंदौर ट्रैफिक का डीएसपी नियुक्‍त किया गया था। इसके बाद उन्‍होंने इंदौर में बतौर डीएसपी फायर भी अच्‍छा काम किया था।

उमाकांत चौधरी ने वेबदुनिया को बताया कि फिलहाल मध्‍यप्रदेश शासन प्रतिनियुक्ति पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड में डिप्टी डायरेक्टर फिल्म एवं एडवेंचर के पद पर मेरी सेवाएं ले रहा था, अब इंदौर ग्रामीण डीएसपी बनाया गया है। शासन जहां भी सेवाएं लेगा, मैं पूरी लगन और इमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दूंगा।

इंदौर ट्रैफिक में कई नवाचार किए : इंदौर ट्रैफिक पदस्थापना के दौरान नवाचारों के माध्यम से जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए युवाओं को ट्रैफिक वालंटियर के रूप में पुलिस के साथ जोड़ा एवं समाज के सभी वर्गों को ट्रेफिक अवेयरनेस के लिए इंदौर शहर की सड़कों पर जागरूकता के लिए लेकर आए शहर के सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान को भी इस हेतु सामुदायिक पुलिस इंग के साथ जोड़ा। फिल्म टूरिज्म में कार्य करते हुए मध्य प्रदेश को फिल्म अनुकूल राज्य बनाकर राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया मध्य प्रदेश में लगातार फिल्म सीरियल वेब सीरीज की शूटिंग हेतु उपयुक्त माहौल तैयार कर फिल्म परमिशन को लोक सेवा गारंटी के दायरे मैं लाकर अनेक शासन की अनुकूल नीतियों के माध्यम से बॉलीवुड और साउथ एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म इंडस्ट्री को मध्य प्रदेश आने के लिए आकर्षित किया फिल्म सिटी स्टूडियो लग्जरी रिवर क्रूज स्काईडाइविंग जैसी योजना तैयार की.
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
मोदी का भाषण सुनते हुए बेहोश होकर गिरा शख्स, पीएम ने भेजी डॉक्‍टरों की टीम