डेढ़ करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से होता खजराना गणेश का श्रृंगार...
इंदौर। शहर के खजराना गणेश मंदिर के प्रति बड़े-बड़े लोगों की आस्था है। क्रिकेटर, अभिनेता, नेता आदि यहां हाजिरी लगाकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना कर चुके हैं। इस मंदिर की एक और खास बात है। साल में 2 बार भगवान गणेश 2 किलो से ज्यादा वजन के स्वर्ण आभूषण पहनते हैं। इस दौरान पूरे समय सशस्त्र गार्ड का पहरा होता है।
मंदिर के पुजारी पुनीत भट्ट ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भगवान 2 किलो 713 ग्राम स्वर्ण आभूषण धारण करते हैं। भट्ट ने बताया कि वर्षभर में 2 बार ही गणेशजी स्वर्ण आभूषण धारण करते हैं। गणेश चतुर्थी और तिल चतुर्थी के मौके पर गणेशजी का श्रृंगार स्वर्ण आभूषणों से किया जाता है।
वहीं मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि उक्त आभूषणों को नगर कोषालय में रखा जाता है। जब गणेशजी इन्हें धारण करते हैं तब मंदिर में पूरे समय एक-चार की सशत्र गार्ड लगाई जाती है। उन्होंने बताया को उक्त स्वर्ण आभूषणों की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है।