पुलिस ने खंगाले 1,172 CCTV कैमरे, बर्खास्त फौजी निकला बैंक लुटेरा
इंदौर शहर के 50 पुलिसकर्मी उस पूर्व सैन्यकर्मी के घर तक पहुंचे, जिसने पंजाब नेशनल बैंक से 6.5 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस ने लूटी गई राशि में से 3 लाख रुपए अरुण सिंह के घर से बरामद कर लिए हैं। उसके घर से बैंक की सील और एक 55 इंच का नया टीवी भी बरामद किया गया है। आरोपी फरार है।
गौरतलब है कि रेनकोट पहने एक नकाबपोश व्यक्ति मंगलवार दोपहर को इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में घुसा और उसने हवा में गोलियां चलाईं। वह एक बैग में करीब 6.5 लाख रुपये नकद भरकर ले गया।
इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि 50 पुलिसकर्मियों वाली पुलिस टीम बापट स्क्वायर, एमआर 10 और लवकुश आवास विहार सहित विभिन्न स्थानों पर लगे 1,172 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद तड़के साढ़े चार बजे श्याम नगर इलाके में स्थित सिंह के घर पहुंची।
गुप्ता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के लिए सिंह द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट, जूते, बैग और मोटरसाइकिल को घर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को खोजने के लिए भी करीब 100 घरों की तलाशी ली। सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे पैसे दिए थे और तब से वह वापस नहीं लौटा है।
उन्होंने बताया कि सिंह बैंक के पास के ही एक स्थान पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। उसने बैंक एवं उसके आस-पास के इलाके की टोह लेने के बाद अपराध को अंजाम दिया।