• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore made a world record
Last Updated :इंदौर , रविवार, 14 जुलाई 2024 (20:43 IST)

इंदौरवासियों ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 ही दिन में लगाए 11 लाख से ज्यादा पौधे

अमित शाह ने 'एक पेड़ मां के नाम' लगाया

इंदौरवासियों ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 ही दिन में लगाए 11 लाख से ज्यादा पौधे - Indore made a world record
Indore made a world record : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रारंभ किए गये एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर प्रवास के दौरान पितरेश्वर हनुमान धाम में पौधारोपण किया। 

इंदौरवासियों ने 1 ही दिन में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी BSF की रेवती रेंज पर आयोजित एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में पौधरोपण किया। शाह ने प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया।

'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती कुसुमबेन शाह की स्मृति में पीपल का पेड़ लगाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती लीला पूनमचंद यादव की स्मृति में एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती अयोध्यादेवी विजयवर्गीय की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया। पौध-रोपण के साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं अपनी धरती माता को हरा-भरा रखने के लिये एक पेड़ अवश्य लगायें और इनकी रक्षा का संकल्प भी लें।
ये भी पढ़ें
J&K : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर