शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Controversy over encroachment set on fire by pouring petrol
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (21:56 IST)

इंदौर के पास सिमरोल में अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा, पेट्रोल डालकर आग लगा ली

इंदौर के पास सिमरोल में अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा, पेट्रोल डालकर आग लगा ली - Controversy over encroachment set on fire by pouring petrol
इंदौर। इंदौर में हाईवे निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान एक युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसे बचाने की कोशिश में 2 लोग और झुलस गए। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाराज भीड़ ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। 
 
मामला रविवार देर रात सिमरोल का है। पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। सिमरोल में भंवरसिंह की सड़क किनारे चाय-नाश्ते की दुकान है। हाईवे निर्माण के लिए दुकान हटाने को लेकर रविवार दोपहर से विवाद चल रहा था। देर रात यहां डंपर गिट्‌टी खाली करने पहुंचा था। इसे लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी।
 
विवाद बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस जब कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले जाने लगी। इस पर वहां मौजूद लोग पुलिस से विवाद करने लगे। महिलाओं ने पुलिस से झूमाझटकी की। इसी दौरान वहां मौजूद भंवरसिंह ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसे बचाने में उसका भतीजा पुष्पेंद्र और दामाद संदीप भी झुलस गए। एमवाय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
 
परिवार ने कहा कि पेट्रोल डालकर लगाई आग 3 लोगों के झुलसने से गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की। सरकारी वाहन के कांच फोड़ भी दिए। यहां परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों ने गुंडों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। रजत नाम के व्यक्ति ने भीड़ में उन पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।
 
ग्रामीणों ने जेसीबी चालक से की मारपीट एसआई बिहारी सांवले की शिकायत पर भंवरसिंह चौहान, शेखर, अंतरसिंह, अमृता और पुष्पेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया गांधी से मिली हरी झंडी