Indore : थाने में बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर की पोस्ट, 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Case filed against two people for making video in police station : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पुलिस थाने में वीडियो बनाने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह वीडियो शनिवार को हीरानगर पुलिस थाने में बनाया गया था और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो शनिवार को हीरानगर पुलिस थाने में बनाया गया था और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि आरोपियों रवि प्रजापत और युवराज को अनुसूचित जाति समुदाय के एक व्यक्ति पर अत्याचार के मामले में पुलिस थाने बुलाया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों से बेसबॉल के खेल में इस्तेमाल होने वाले उस बल्ले को जमा करने को कहा गया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने शिकायतकर्ता की कथित तौर पर पिटाई करने के लिए किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शनिवार को पुलिस थाने पहुंचे और जब पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो उन्होंने बल्ला पकड़े हुए एक वीडियो बनाया और इसे अपने दोस्तों को भेज दिया।
उन्होंने बताया कि वीडियो को उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour