गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. कुम्भ मेला
  4. kumbh mela nashik in 2027,
Written By WD Feature Desk

नासिक में कब लगेगा कुंभ मेला, जानिए अमृत स्नान की दिनांक

नासिक में कब लगेगा कुंभ मेला, जानिए अमृत स्नान की दिनांक - kumbh mela nashik in 2027,
nashik kumbh mela in 2027 : इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिवसीय महाकुंभ का आयोजन हुआ था, जिसमें करीबन 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। अब अगला सिंहस्थ कुंभ 2 साल बाद यानी 2027 में नासिक में पड़ेगा तथा वर्ष 2028 में उज्जैन में कुंभ मेला आयोजित हो और यहां आखिरी कुंभ मेला 2016 में लगा था।ALSO READ: Kumbh Mela 2027 : प्रयागराज महाकुंभ के बाद अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?
 
अगला महाकुंभ कहां होगा: आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद अगला कुंभ मेला महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में आयोजित होने जा रहा है तथा वर्ष 2027 में त्र्यंबकेश्वर में यानी नासिक से लगभग 38 किमी दूर इस सिंहस्थ कुंभ मेले का आयोजन होगा। आपको बता दें कि नासिक में पिछला सिंहस्थ कुंभ मेला वर्ष 2015-16 में आयोजित किया गया था।

माना जा रहा है कि नासिक में लगने वाला अगला कुंभ मेला 17 जुलाई से 17 अगस्त 2027 तक जारी रहेगा। जो कि 32 दिनों तक चलने वाला है। इसमें नाशिक में सिंहस्थ कुंभ योग का प्रारम्भ जुलाई 17, 2027, शनिवार को शुरू होगा तथा अगस्त 17, 2027, मंगलवार को कुंभ योग समाप्त होगा। इस समय कर्क राशि में सूर्य, सिंह राशि में गुरु विराजमान रहेंगे।ALSO READ: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ की अविस्मरणीय यात्रा, आस्था के ज्वार की आंखों देखी
 
कहां-कहां होता हैं कुंभ मेले का आयोजन: भारत के इन 4 शहरों में होता है, जो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), हरिद्वार (उत्तराखंड), नासिक (महाराष्ट्र) और उज्जैन (मध्य प्रदेश) में इन जगहों पर कुंभ मेले लगते हैं। बता दें कि हर 3 वर्ष में इनमें से किसी भी स्थान पर एक कुंभ मेला पड़ता है। त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर, जो कि नासिक में स्थित हैं, वह 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल होने के कारण यहां लगने वाले कुंभ मेला का भी विशेष महत्व माना गया है। इस अवसर पर इन खास तारीखों पर अमृत स्नान किया जाएगा। 
 
आइए जानते हैं नासिक अमृत स्नान की तारीखें...
 
1. कुंभ का पहला दिन : कर्क संक्रांति - जुलाई 17, 2027, शनिवार 
 
2. कुंभ का दूसरा दिन : गुरु पूर्णिमा - जुलाई 18, 2027, रविवार
 
3. कुंभ का 13 वां दिन : कामिका एकादशी - जुलाई 29, 2027, बृहस्पतिवार
 
4. कुंभ का 19वां दिन : हरियाली तीज - अगस्त 4, 2027, बुधवार
 
5. कुंभ का 21वां दिन : नाग पंचमी - अगस्त 6, 2027, शुक्रवार
 
6. कुंभ का 27वां दिन : अगस्त 12, 2027, बृहस्पतिवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
 
7. कुंभ का 28वां दिन : वरलक्ष्मी व्रत - अगस्त 13, 2027, शुक्रवार
 
8. कुंभ का अंतिम 32वां दिन : सिंह संक्रांति, गायत्री जयंती, रक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा नाशिक सिंहस्थ कुंभ समाप्त, - अगस्त 17, 2027, मंगलवार
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: Prayagraj kumbh 2025: यदि प्रयागराज कुंभ नहीं जा पा रहे हैं तो यहां जाएं तीर्थ का पुण्य प्राप्त करने
ये भी पढ़ें
होली पर 3 अशुभ योग, रखें 3 सावधानियां और जानें कब खेलें होली