• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Republic Day Food Recipes
Written By

तिरंगे सलाद से करें गणतंत्र दिवस का स्वागत, सेहतमंद बने रहेंगे हमेशा

तिरंगे सलाद से करें गणतंत्र दिवस का स्वागत, सेहतमंद बने रहेंगे हमेशा। Tiranga Salad - Republic Day Food Recipes
सामग्री :

गाजर 100 ग्राम, ककड़ी 100 ग्राम, मूली 100 ग्राम, पाव चम्मच काला नमक व काली मिर्च पावडर, पाव चम्मच भूना पिसा जीरा, नमक स्वादानुसार। 
 
विधि :

ककड़ी को लंबे-लंबे स्लाइस में काटकर रख लें। अब गाजर और मूली को छिलकर लंबी स्लाइस में काट लें। इसके बाद एक बड़ी-सी प्लेट में पहले गाजर, फिर मूली तत्पश्चात ककड़ी को एक के ऊपर एक तह करके जमा कर रख लें। 
 
अब ऊपर से काला नमक, काली मिर्च का पावडर, पिसा जीरा व सादा नमक बुरकाएं। अब तैयार तिरंगे सलाद से गणतंत्र दिवस का स्वागत करें।