IPL की खिताबी जीत को ICC Trophy से बड़ा बताया गांगुली ने, कहा यह ज्यादा मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) हारने के साथ-साथ Team India को कोई ICC ट्रॉफी घर लाये बिना अब 10 साल पुरे हो चुके हैं। 209 रनों की इस शर्मनाक हार के बाद कुछ भारतीय क्रिकेट फेन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स हार के लिए IPL और कप्तान Rohit Sharma को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। रोहित के दिए हुए बयान के मुताबिक उन्हें आईपीएल और WTC फाइनल के बीच तैयारी के लिए ज़्यादा वक़्त नहीं मिला। उनका कहना था "इस तरह के फाइनल की तैयारी के लिए आपको कम से कम 20-25 दिन चाहिए।" वहीँ भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid का कहना था कि “शेड्यूल बहुत टाइट है। IPL के बाद मुश्किल से हमें तैयारी के कुछ हफ्ते मिले, साथ ही कोई टूर मैच भी नहीं हुआ। मैं यहां शिकायत करने नहीं आया हूं, ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई।"
"IPL जीतना World Cup जीतने से ज़्यादा मुश्किल"बयानबाजी की इस जंग में पूर्व BCCI अध्यक्ष और कप्तान Sourav Ganguly का बयान सामने आया है। उनका मानना है कि आईपीएल जितना वर्ल्ड कप जितने से ज़्यादा मुश्किल है।
एक हिंदी चैनल से बात करते हुए और रोहित शर्मा की कप्तानी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा "मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है। उन्होंने और एमएस धोनी ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। आईपीएल जीतना आसान नहीं है क्योंकि यह एक कठिन टूर्नामेंट है। आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल है क्योंकि यहां 14 मैच होते हैं जिसके बाद आप प्लेऑफ में हिस्सा लेते हैं। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ 4-5 मैच लगते हैं. आईपीएल में आपको चैंपियन बनने के लिए 17 मैच लगते हैं।"
विराट के कप्तानी छोड़ने पर भी बोले सौरव गांगुलीजब उनसे Virat Kohli की कप्तानी छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "BCCI उस वक्त विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भी यह हमारे लिए अप्रत्याशित था. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद उस समय रोहित शर्मा ही सबसे बेहतर विकल्प थे."