छोड़िए सौ-दो सौ करोड़, इस हीरो को मिले हैं पूरे 450 करोड़ रुपये
आखिरकार यह तय हो ही गया कि एक्टर डेनियल क्रेग ही 'जेम्स बॉन्ड' की अगली सीरिज़ में लीड के तौर पर होंगे। लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी और फैंस इंतज़ार कर रहे थे कि डेनियल फिल्म में होंगे या नहीं। अब उनके लिए खुशखबरी है।
सुपरहिट जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी की इस 25वीं फिल्म में डेनियल क्रेग ही लीड होंगे। डेनियल इसमें पांचवी बार बॉन्ड बने नज़र आएंगे। हालांकि इस बात का पता बहुत पहले चल गया था लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है। दुनिया के सबसे मशहूर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट का रोल 5वीं बार निभाने के लिए डेनियल पूरी तरह से तैयार है।
पहले क्रेग ने कहा था कि अब वो इस सीरिज़ में काम नहीं करेंगे। लेकिन अब वे इसके लिए तैयार हैं। इसके अलावा फिल्म में उनकी फीस का भी खुलासा हुआ है। इसका खुलासा जेम्स बॉन्ड के ही सोशल मीडिया अकाउंट पर किया गया। इसमें लिखा था कि हम आपकी ही उम्मीद कर रहे हैं...बॉन्ड 25, डेनियल क्रेग का 007 के रुप में 5वीं फिल्म एकेडमी अवॉर्ड विनर डैनी बॉयल निर्देशित करेंगे जिसे जॉन हॉज के स्क्रीनप्ले से लिया गया है। प्रोडक्शन 3 दिसंबर 2018 को शुरू होने वाला है।
पहले इस फिल्म के निर्देशन के लिए सैम मेंडेस का नाम आ रहा था। लेकिन अब डैनी बॉयल इस पर काम करेंगे। फिल्म के रिलीज़ के लिए नवंबर 2019 की बात की जा रही है। इसके अलावा खास बात है डेनियल की फीस की। खबर के मुताबिक डेनियल क्रेग को इस फिल्म के लिए करीब 450 करोड़ रुपए फीस मिलेगी। यह रकम बहुत बड़ी है और डेनियल दुनिया के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर हो जाएंगे।