• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. invite to cancer risk if ignore these symptoms
Written By निवेदिता भारती

कैंसर की रिस्क लेना अगर मंजूर है तो ही इन 7 सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज करें, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

कैंसर की रिस्क लेना अगर मंजूर है तो ही इन 7 सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज करें, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी - invite to cancer risk if ignore these symptoms
रिस्क लेना चाहते हैं तो ही इन कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज करें 
7 ऐसे सामान्य लक्षण जो देते हैं कैंसर की गंभीर चेतावनी... वक्त पर संभल जाएं   
 
अगर आप अपने स्वास्थ्य के लिए जरा से भी सचेत हैं तो इनमें से किसी लक्षण के नजर आने पर तुरंत कदम उठाएंगे। लक्षण जान लीजिए और आपके कैंसर से बचने की ग्यारंटी पक्की। 
 
स्तनों में बदलाव : ब्रेस्ट कैंसर बेहद आम है इसलिए अपने शरीर के इस हिस्से पर रेग्यूलर ध्यान दें। इन्हें देखें, छुएं और बदलाव होने पर तुरंत जांच कराएं। कहीं कोई गठान बनना, निप्पल का रंग बदलना, किसी पदार्थ का बहना या स्तन की स्किन का झड़ना जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं।  
 
पेट फूल जाना : ऐसा आपके पीरियड आने के पहले होना आम है। लेकिन अगर यह लक्षण पेट में लंबे समय तक बना रहता है तो आप मुश्किल में हैं। अगर आपका वजन घट गया है या खून बहना ज्यादा हो गया है तो समस्या गंभीर हो सकती है। 

 
उल्टी आना : जब आपके गले में इंफेक्शन होता है तो आपको खाना निगलने में मुश्किल आती है। अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो तुरंत गले के कैंसर के लिए जांच कराए। उल्टी आना या अचानक से गिरा वजन खतरे की घंटी है।  
 
बुखार : यह कैंसर या अन्य कई बीमारियों का बेहद आम लक्षण है। जब बुखार में सारी रात पसीना बहे, जोड़ों में दर्द हो, अचानक से वजन कम हो जाए या सूजन आ जाए तो यह ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है। 

 
अचानक से वजन कम होना : वजन कम करने की फिराक में लगभग सभी रहते हैं। अगर ये कम हो जाए तो आप खुश भी होते हैं। लेकिन अचानक तेजी से गिरा वजन किसी और मुश्किल की निशानी हो सकता है। आप पैंक्रिएटिक कैंसर चेक करा लें।  
 
त्वचा के रंग में बदलाव : त्वचा पर तिल या अन्य किसी धब्बे का बड़ा होना या स्किन का रंग ही बदल जाना स्किन कैंसर की निशानी हो सकता है। ध्यान दें और चेक करा लें। 
 
खांसी चलना : थोड़ा खांसना आम है। अगर आप स्मोकिंग के आदी हैं फिर तो और भी आम है लेकिन अगर खांसी लंबे समय तक टिकी है तो यह लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। अगर खांसने में खून आ जाए तो देर करना बेहद  
बड़ी गलती है।  
 
ये भी पढ़ें
यदि पैरेंट्स के व्यवहार में हैं ये 4 बुरी आदतें तो आपके बच्चे को बिगड़ने से कोई नहीं रोक सकता!