• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 4 Bad Effects of Eating Late at Night
Written By

Lockdown : अगर देर रात करते हैं भोजन, तो नुकसान भी जान लीजिए

Lockdown : अगर देर रात करते हैं भोजन, तो नुकसान भी जान लीजिए - 4 Bad Effects of Eating Late at Night
लॉकडाउन के दौरान सभी का शेड्यूल बदल गया है और हम में से ऐसे कई लोग हैं, जो अब आराम से अपने काम करना पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि अब जाना ही कहां है तो आराम से सारा काम किया जा सकता है। चलिए यह बात हो गई काम की, लेकिन यदि आप रात में खाना भी आराम से कर रहे हैं मतलब कि देर रात भोजन कर रहे हैं तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
 
अगर आप भी यही दिनचर्या अपना रहे है तो  एक बार इससे होने वाले नुकसान पर नजर जरूर डालें ।
 
1 बढ़ता है वजन -
 
रात में शरीर का मेटाबौलिज्म दिन की अपेक्षा धीमा व कमजोर रहता है, जिस वजह से देर रात में खाया गया खाना पचने में परेशानी आती है। इस वजह से रात में अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न नहीं हो पाती और वजन बढ़ता है।
 
2 बढ़ता है ब्लड प्रेशर -
 
कई जानकारों के अनुसार देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर के साथ ही खून में शुगर का स्तर भी अधिक हो जाता है, जोकि सेहत को नुकसान पहुंचाता है।
 
3 सोने में होती है परेशानी -
 
एक रिपोर्ट के अनुसार देर रात स्नैक्स या खाना खाने से से स्लीप साइकल भी डिस्टर्ब होती है, जिससे गहरी नींद आने में समस्या हो सकती है। साथ ही गैस्ट्रिक समस्या भी हो सकती है, सो अलग।
 
4 चिड़चिड़ापन -
 
अगर आप पर्याप्त मात्रा में सुकून की नींद नहीं ले पाते, तो इसका असर आपकी मानसिक सेहत पर भी पड़ता है। दिमाग को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता, नतीजतन चिड़चिड़ापन पैदा होता है।
 
ये भी पढ़ें
सुनहरी यादों के साथ (5) : वो ख्वाबों के दिन, वो किताबों के दिन