आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री भाषण में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान है। कांग्रेस कान खोलकर सुन ले... जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा... ये मोदी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि यह गुरु गोविंद सिंह की धरती है, यहां गुरु गोविंद सिंह के चरण पड़े थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में जनता-जनार्दन के जोश और उत्साह से साफ है कि हरियाणा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। सभी भाइयों-बहनों को मेरा राम-राम।
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आने का मतलब है... सबका विकास, तेज विकास। तीसरे टर्म में कुरुक्षेत्र को सांस्कृतिक पर्यटन का बड़ा सेंटर बनाने का हमारा अभियान तेज होगा। नेहरू जी जब पीएम थे, तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था... और इतना ही नहीं... नेहरू जी ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी। नेहरू जी ने ओबीसी आरक्षण के लिए गठित काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
जब इंदिरा जी आई, तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाकर रखी। जब देश ने उनको सजा दी, जनता पार्टी की सरकार बनी, तब मंडल आयोग बना। लेकिन फिर कांग्रेस आ गई और मंडल कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके बाद राजीव जी ने भी अपनी सरकार में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने दिया। इनपुट एजेंसियां