शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. Saudi Arabia Prince said after meeting Modi, I am happy to come to India
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (12:53 IST)

मोदी से मिलकर बोले सऊदी अरब प्रिंस, ‘भारत आकर खुश हूं’, गार्ड ऑफ ऑनर से सम्‍मानित

Prince of Saudi Arabia
नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थीं। इस दौरान उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम से मुलाकात के बाद सऊदी अरब प्रिंस ने कहा कि वे भारत आकर खुश हैं।

बता दें कि सऊदी क्राउन प्रिंस तीन दिनों की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। जी20 शिखर सम्मेलन पूरा होने के बाद वह यहीं रुके हुए हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से कई मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

क्‍या कहा प्रिंस ने : औपचारिक स्वागत के बाद बिन सलमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं’ सऊदी नेता ने कहा कि शिखर सम्मेलन में की गई घोषणाओं से दुनिया को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों देशों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे।’

दोनों देशों की साझेदारी होगी मजबूत : सऊदी अरब पश्चिम एशिया में भारत के प्रमुख रणनीतिक साझेदारों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। दोनों पक्ष अपनी सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने दिसंबर 2020 में सऊदी अरब का दौरा किया था, जो 13 लाख से अधिक सैनिकों की क्षमता वाली मजबूत सेना के प्रमुख द्वारा महत्वपूर्ण खाड़ी देश की पहली यात्रा थी। तब से दोनों पक्षों के उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे के देश के कई दौरे किए हैं।
Edited by navin rangiyal/ (भाषा)