• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. actor deep sidhu sent to 14 days judicial custody by court in republic day violence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (18:24 IST)

कोर्ट ने अभिनेता दीप सिद्धू को लालकिला हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने अभिनेता दीप सिद्धू को लालकिला हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - actor deep sidhu sent to 14 days judicial custody by court in republic day violence
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला हिंसा मामले में कार्यकर्ता-अभिनेता दीप सिद्धू को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
 
गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी, लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन हिंसक हो गया और इसी बीच कुछ लोगों ने लालकिले पर चढ़कर ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया। इस दौरान आईटीओ पर बड़ी संख्या में किसानों की पुलिस से झड़प हुई और तोड़-फोड़ की घटना भी हुई।
सिद्धू को इस मामले में 7 दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समरजीत कौर की अदालत में पेश किया गया था। इससे पहले पुलिस द्वारा सिद्धू को लाल किले की घटना के लिए भड़काने वाला मुख्य आरोपी बताए जाने पर अदालत ने अभिनेता को पुलिस हिरासत में भेजा था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
GDP को लेकर आई यह बड़ी खुशखबर, 1.3 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान