• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Schools will remain closed in northeast Delhi till March 7
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (16:59 IST)

7 मार्च तक बंद रहेंगे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूल, वार्षिक परीक्षाएं स्थगित

7 मार्च तक बंद रहेंगे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूल, वार्षिक परीक्षाएं स्थगित - Schools will remain closed in northeast Delhi till March 7
नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की कोई खबर नहीं है। उत्तर-पूर्वी इलाकों में अभी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हिंसा के मद्देनजर 7 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों के अनुसार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए वार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार को हालात शांतिपूर्ण रहे।  
 
सुरक्षाकर्मी फ्लैगमार्च निकाल रहे हैं और स्थानीय लोगों का डर खत्म करने के लिए रोज उनसे बातचीत कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने तथा उसकी पुलिस में शिकायत करने का अनुरोध कर रहे हैं।
 
इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार एक व्हाट्सएप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिस पर लोग इस मैसेजिंग एप पर प्रसारित किए जा रहे घृणा संदेशों के बारे में शिकायत कर सकते हैं।
 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।