• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi election : BJP in election commission on Shahin bagh protest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (18:09 IST)

शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर भाजपा चुनाव आयोग की शरण में

शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर भाजपा चुनाव आयोग की शरण में - Delhi election : BJP in election commission on Shahin bagh protest
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मुख्तार अब्बास नकवी सहित भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी (AAP) पर शाहीन बाग सहित दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया। भाजपा ने इन विरोध प्रदर्शनों पर हो रहे खर्च को आप उम्मीदवारों के खर्चों में जोड़ने की मांग की।
 
भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने आप नेताओं के बयान सहित कई सबूत सौंपे हैं जिससे साबित होता है कि इन प्रदर्शनों के पीछे दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी है। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी शामिल थीं।
 
प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है।
 
इस बीच आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उस पर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
 
केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल को महंगा पड़ा वादा, चुनाव आयोग का नोटिस