मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Shanti Bhushan
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (00:40 IST)

शांति भूषण ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना

शांति भूषण ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना - Shanti Bhushan
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जबर्दस्त जीत के बीच पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने बुधवार को एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा और उन पर ‘दागदार’ धन स्वीकार करने तथा ऐसे लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया, जो वोट खरीदने को तैयार थे।
शांति भूषण ने आरोप लगाया कि आप प्रमुख ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने इसके साथ ही पार्टी से सुधार लाने और स्वच्छ राजनीति की राह पर लौटने को कहा।
 
भूषण ने अपने ब्लॉग में लिखा, उन्होंने काफी संख्या में ऐसे लोगों को टिकट दिया जिन्होंने ऐसे माध्यम से काफी धन एकत्र किया जो सवालों में रहा। वे धन एवं शराब बांटकर वोट खरीदने को तैयार थे। 
 
उन्होंने कहा, केजरीवाल ने दागदार धन भी स्वीकार किया और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों को छोड़ दिया। बाद में उन्‍होंने कहा कि वे चुनाव में पार्टी की जबर्दस्त जीत से खुश नहीं हैं, क्योंकि मतदाताओं ने आरोपों पर ध्यान नहीं दिया। 
 
उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सुधार लाना और पूरी तरह से स्वच्छ राजनीति की राह पर लौटना जरूरी है। साथ ही भूषण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सलाह दी है कि ऐसे 15-20 लोगों को मंत्री नहीं बनाएं। (भाषा)