मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. up cop among 5 arrested for blackmailing him by making obscene videos
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (21:32 IST)

UP : युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले सिपाही समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

UP : युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले सिपाही समेत 5 आरोपी गिरफ्तार - up cop among 5 arrested for blackmailing him by making obscene videos
मेरठ। मेरठ जिले के पल्लवपुरम क्षेत्र में एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने के मामले में पुलिस के एक सिपाही और तीन महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  महिला ने धोखे से युवक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने अपने पति रचित राठी, एक सहेली और साथी नीरज की मदद से उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहितसिंह सजवाण ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दौराला निवासी एक युवक को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की अंसल टॉउन कॉलोनी में रहने वाली एक परिचित महिला ने कुछ दिन पहले उधार लिए गए सामान का पैसा देने के बहाने से घर बुलाया था।
 
उन्होंने बताया कि महिला ने धोखे से युवक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने अपने पति रचित राठी, एक सहेली और साथी नीरज की मदद से उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
 
सजवाण के मुताबिक इसके बाद चारों ने पल्लवपुरम थाने में तैनात सिपाही दिनेश कुमार के साथ मिलकर लगातार युवक को ब्लैकमेल कर पैसे मांगना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक के मना करने पर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। इसे तंग आकर युवक ने पल्लवपुरम थाने में शिकायत की तो मामले में सिपाही दिनेश का नाम भी प्रकाश में आया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को सिपाही दिनेश कुमार और आरोपी महिला, उसके पति व अन्य को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि रचित के कब्जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे अश्लील वीडियो बनाया गया था।
 
सजवाण के मुताबिक, सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Monkeypox : UAE से लौटे 2 यात्रियों के मंकीपॉक्स मामलों का विश्लेषण, दोनों स्ट्रेन A.2 से थे संक्रमित