शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Pressure of crores of people on Rohit and Babar in INDvsPAK, will have to keep cool mind to win the game
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (13:10 IST)

रोहित और बाबर पर करोड़ों लोगों का दबाव, बाजी जीतने के लिए ठंडा रखना पड़ेगा दिमाग

रोहित और बाबर पर करोड़ों लोगों का दबाव, बाजी जीतने के लिए ठंडा रखना पड़ेगा दिमाग - Pressure of crores of people on Rohit and Babar in INDvsPAK, will have to keep cool mind to win the game
INDvsPAK ODI World Cup 2023 :  India vs Pakistan, यह एक ऐसा मैच है जिसका इंतज़ार सारी दुनिया के Cricket Fans को होता है क्योंकि यह दोनों टीमें केवल बड़े टूर्नामेंट में ही मिलती है और उनके बीच प्रतिद्वंद्विता (Rivalry) के इतिहास के कारण इस मैच को न केवल दोनों देशों से बल्कि दुनिया भर से भी प्रचार मिलता है।  (INDvsPAK The Biggest Cricket Rivalry) जब दोनों टीमें विश्व कप में मिलती है तो वे लोग भी जो नियमित रूप से क्रिकेट नहीं देखते हैं, इस मैच को लेकर उत्साहित और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह हो जाते हैं। वे अपने राष्ट्र को पूर्ण समर्थन देने के लिए आते हैं। अब यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला जा रहा है, जहां सवा लाख लोग इन दोनों टीमों को खेलते हुए देखेंगे।

मैच से पहले एक Interview में भारत के कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है (No pressure on Rohit Sharma in Narendra Modi Stadium) और वह इस मनोवैज्ञानिक कारक (Psychological factor) पर विश्वास नहीं करते हैं कि ज़्यादा लोगों के सामने ज़्यादा दबाव होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे, जबकि Babar Azam ने कहा कि हर स्ट्रीक, तोड़ने के लिए होती है (Every Streak is meant to be broken ; ODI World Cup India: 7 पाक: 0) और उन्हें Ahmedabad में Fans से उसी समर्थन की उम्मीद होगी जैसे उन्हें पिछले दो मैचों में हैदराबाद के प्रशंसकों से मिला था। लेकिन यह एक मनोवैज्ञानिक पहलू है कि दोनों टीमों के कप्तान उन्हें देखने वाले सवा लाख लोगों के सामने अपने आप दबाव महसूस करेंगे। लोगों के भारत के लिए जयकार करने से टीम इंडिया का मनोबल भी बढ़ेगा। लेकिन दोनों टीमों के कप्तान यह भी जानते हैं कि ये लोग इस मैच को सालों तक नहीं भूलेंगे, जो भी हारेगा उसकी कई सालों तक आलोचना होती रहेगी क्योंकि ये दोनों देश एक-दूसरे की जीत को त्योहार की तरह मनाते हैं।  अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि किस टीम का कप्तान इस दबाव में उभर पाएगा और कौन इस दबाव में हार जाएगा।  
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल की हुई वापसी