अफगानिस्तान ने वनडे विश्वकप स्क्वॉड किया घोषित, इस गेंदबाज की हुई वापसी
भारत में अगले महीने (अक्टूबर) से खेले जाने वाले एकदिवसीय पुरूष विश्व कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। यह टीम एशिया कप की टीम से काफी अलग है।भारत में होने वाले विश्व कप के लिए दो साल के अंतराल के बाद तेज गेंदबाज नवीन उल हक की अफगानिस्तान वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि सीनियर ऑलराउंडर गुलबदीन नैब मौजूदा एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर हैं।
आईसीसी रिपोर्ट में बताया गया कि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम में अफगानिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में चार स्पिनर्स को मौका दिया है। इसमें मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद शामिल हैं। वहीं नवीन उल हक और फजलहक फारूकी को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया हैं। साथ ही उनका साथ देने के लिए अब्दुल्लाह ओमरजई और अब्दुल रहमान को भी टीम में जगह मिली है। नायब के अलावा करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ और सुलेमान सफी को टीम में जगह नहीं मिली है।
विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्ला ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक शामिल हैं।
(एजेंसी)