गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Indias poor record agaisnt Pakistan at home turf haunts Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (19:49 IST)

भारत का घरेलू धरती पर वनडे में है पाकिस्तान के खिलाफ खराब रिकॉर्ड

भारत का घरेलू धरती पर वनडे में है पाकिस्तान के खिलाफ खराब रिकॉर्ड - Indias poor record agaisnt Pakistan at home turf haunts Pakistan
INDvsPAK चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप लगातार आठवीं जीत के लिये शनिवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम यहां नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर उतरेगी तो उसके कंधों पर मैदान पर मौजूद करीब एक लाख दर्शकों के साथ ही टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपके करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों को बोझ भी होगा।खासकर तब जब घरेलू जमीन पर टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ ठीक नहीं है। पाकिस्तान ने कुल 19 वनडे मैचों में भारत को हराया है जबकि भारत सिर्फ 11 जीतने में कामयाब हुई है। इनमें से 2 मैच वनडे विश्वकप में बैंगलूरू 1996, और मोहाली 2011 में खेले गए थे।

महा मुकाबले के चश्मदीद गवाह बनने के लिये क्रिकेट के दीवाने अहमदाबाद के होटल,रेस्तरां,गेस्ट हाउसों में जम चुके हैं। एक दिवसीय मुकाबलों की बात की जाये तो पाकिस्तान के पक्ष में भारत की तुलना में ज्यादा जीत आयी हैं मगर विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अब तक हार का ही सामना करना पड़ा है। बड़े टूर्नामेंट में होने वाले दवाब में पाकिस्तान की टीम अब तक बिखरी नजर आयी है।

भारत और पाकिस्तान ने मौजूदा विश्व कप में अब तक दो दो मैचों में जीत हासिल की है जिससे दोनो टीमो का हौसला बुलंद है मगर रोहित और बाबर की सेना को अपने अपने देशों के करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों के दवाब से निपटना होगा।

भारत की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी से आंकी जाती रही है मगर हाल के वर्षो में भारतीयों ने गेंदबाजी में भी खासा सुधार किया है जबकि पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा विश्व कप में अब तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं वहीं नसीम शाह के चोटिल होने से भी मेहमान टीम की गेंदबाजी का धार भी कुंध हुयी है। उधर, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह की स्विंग के अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की फिरकी पाकिस्तान बल्लेबाजी की दिशा और दशा बिगाड़ सकती है वहीं रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में तूफानी शतक ठाेक कर अपनी शानदार फार्म का मुजाहिरा कर दिया है। हालांकि कल के मुकाबले में क्रिकेट प्रेमी शाहीन शाह अफरीदी और विराट कोहली के बीच रोमांचक जंग देखने को आतुर होंगे।

कोहली ने हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। विश्व कप 2023 के पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 नाबाद रन बनाये थे। इशान किशन कप्तान के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं जबकि के एल राहुल और शार्दुल ठाकुर को बीच के ओवरों में रन गति को बढाने की जिम्मेदारी होगी।

जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज को पाकिस्तान के इनफार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा खतरनाक बाबर आजम को जल्द विदा करना होगा ताकि पाकिस्तान पर दवाब बढ़ाया जा सके। रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 131 रनों की पारी खेली टीम को जीत दिलाई थी। कुलदीप और जडेजा रन गति पर अंकुश लगाने के साथ साथ विकेट झटकने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बुमराह अब तक विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने दो और अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे।

उधर, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जता कर प्रशंसकों को चिंता में डाला है। मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जतायें हैं जिसके चलते ग्राउंड स्टाफ को चौकन्ना रहने के निर्देश दे दिये गये हैं।

भारत और पाकिस्तान एक दिवसीय विश्व कप में अब तक सात बार आमने सामने हो चुके हैं। वर्ष 1992,1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को भारत के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक।
ये भी पढ़ें
NZ vs BAN : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में लगातार तीसरी जीत