मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO warns of Omicron variant surge in Europe
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (08:13 IST)

WHO की चेतावनी, ओमिक्रॉन के चलते एक और ‘तूफान’ आने वाला है

WHO की चेतावनी, ओमिक्रॉन के चलते एक और ‘तूफान’ आने वाला है - WHO warns of Omicron variant surge in Europe
वियना। यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ओमिक्रॉन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में 'महत्वपूर्ण वृद्धि' के लिए तैयार रहने को कहा। ओमिक्रॉन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है।
WHO के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं। कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी।
 
क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है। ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं। हालांकि इन मामलों में सभी स्वरूपों के संक्रमण के मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।
 
क्लूज ने कहा, 'कोविड-19 मामलों की बढ़ती तादाद के परिणामस्वरूप और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है।'