• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The number of Corona infects in Rajasthan rises to 2720
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (21:15 IST)

राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्या 2720, जयपुर में 20 दिन के बच्चे की मौत

राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्या 2720, जयपुर में 20 दिन के बच्चे की मौत - The number of Corona infects in Rajasthan rises to 2720
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से 3 और मौतें शनिवार को दर्ज की गईं जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण के 54 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2720 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में दो और जोधपुर में एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई।उनके अनुसार जयपुर के चांदपोल इलाके में 20 दिन के एक बच्चे को कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण सामने आने पर शुक्रवार को यहां के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी उसी दिन मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि पहले अधिकारियों ने गलती से कह दिया था कि 15 साल के एक किशोर की मौत हो गई। हालांकि शाम को इसमें सुधार किया गया। वहीं जयपुर में 55 साल तथा जोधपुर में 67 साल के एक व्यक्ति की भी मौत दर्ज की गई है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। अकेले जयपुर में 36 लोगों की मौत हुई है।अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

वहीं राज्य में शनिवार दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जिनमें से जयपुर में 17, जोधपुर में 30, अजमेर में तीन, अलवर में दो व चितौड़गढ़ तथा कोटा में एक-एक नया मामला शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 के पार, एक दिन में 26 लोगों की मौत