Lockdown में प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिक टोल फ्री नंबर पर कराएं पंजीयन
भोपाल। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आईसीपी केशरी ने बताया है कि प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिक, जो मध्यप्रदेश अपने घर आना चाहते हैं, वे स्टेट कंट्रोल-रूम के फोन नंबर 0755-2411180 पर पंजीयन करा सकते हैं।
केशरी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, एमएपीआईटीडाटजीओवीडाटइनआवलिक कोविड 19 पर भी पंजीयन करवा सकते हैं। यह टेलीफोन नंबर केवल मध्यप्रदेश के बाहर फंसे श्रमिकों के पंजीयन के लिए है।
उन्होंने आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश के बाहर फंसे श्रमिक इस टेलीफोन नंबर अथवा पोर्टल में शीघ्र पंजीयन कराएं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही उनकी वापसी का प्रोग्राम तैयार किया जाएगा।(वार्ता)