• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. sanitizer in alcohol Bottle
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (21:20 IST)

Corona effect : शराब की बोतलों में बिक रहा है सैनेटाइजर

Corona effect : शराब की बोतलों में बिक रहा है सैनेटाइजर - sanitizer in  alcohol Bottle
कोरोना वायरस (Corona Virus) के डर के बीच मध्यप्रदेश बुंदेलखंड इराके में शराब की बोतलों में सैनेटाइजर बिकने का मामला सामने आया है। यह सैनेटाइजर दवाई की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है। 

खासियत यह है कि यह सैनेटाइजर उन बोतलों में बिक रहा है, जिनमें शराब भरकर बेची जाती है। इसकी बड़ी वजह यह है कि यह सैनेटाइजर शराब बनाने वाली कंप‍नियां ही बना रही हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल राज्य में शराब की दुकानें बंद हैं, ऐसे में शराब का उत्पादन भी रुका हुआ है।

बदले हालात में सैनेटाइजर की ज्यादा आवश्यकता है। ऐसे में शराब बनाने वाली कंपनियां ही सैनेटाइजर बना रही हैं। 

बताया जा रहा है कि जल्दबाजी और उपलब्धता के चलते इसे शराब की बोतलों में ही पैक करके सैनेटाइजर का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है।
 
इस मामले पर जब थोक विक्रेता प्रशांत जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर साहब और विभागीय अधिकारियों के आदेश पर यह सैनेटाइजर छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित कॉक्स डिस्टलरी में बनाया जा रहा है।
 
इसे भारी तादाद में बनाकर शराब की बोतलों में ही कर बाजार में उतार दिया गया है और अब यह मेडिकल दुकानों में सहजता से उपलब्ध है।
 
दुकानदार कमलेश रूसिया ने बताया कि हमें यह 200/250 मिली सैनेटाइजर की बॉटल 75 रुपए में पड़ती है, जिसे 80, 90, 100 रुपए तक में बेचा जाता है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus : तबलीगी जमात में शामिल कुछ लोग UP पुलिस के हत्थे चढ़े