रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. russian prime minister mikhail mishustin says he has tested positive for covid-19
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (23:41 IST)

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस से संक्रमित

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस से संक्रमित - russian prime minister mikhail mishustin says he has tested positive for covid-19
मॉस्को। रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। एएफपी न्यूज़ एजेंसी को मिशुस्तिन ने खुद बताया है कि वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए मिस्तुशिन ने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री आंद्रे बेलोसोव कार्यवाहक प्रधानंमत्री के रूप में काम करेंगे।

जनवरी में 54 वर्षीय मिशुस्तीन को प्रधानमंत्री नामित किया गया था। एक वीडियो कॉल के दौरान पुतिन ने आशा व्यक्त की कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिशुस्तीन नीतियां बनाने को लेकर होने वाली बैठकों में भाग लेते रहेंगे।

रूस में प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के मामले को देखते हैं और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन आखिरी बार प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से कब मिले थे। महामारी के फैलने के बाद से पुतिन अधिकारियों के साथ ज्यादातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही संपर्क करते हैं।
 
सनद रहे कि रूस में एक दिन में 7099 मामलों की पुष्टि ने हड़कंप मचा दिया है। रूस में कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 1 लाख 6 हजार 498 पर पहुंच गया है और यहां पर 1 हजार 73 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 हजार 619 मरीज ऐसे भी हैं, जो स्वस्थ हुए हैं। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में रूस आठवें नंबर पर आ गया है।
 
इससे पूर्व ब्रिटने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि इलाज के बाद स्वस्थ होकर अब वे अपने काम पर लौट चुके हैं। 
 
कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 32 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं।