• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Prayer meeting will be online in churches on Easter and Good Friday
Written By

Corona का कहर, ईस्टर और गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में ऑनलाइन होगी प्रार्थना सभा

Corona का कहर, ईस्टर और गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में ऑनलाइन होगी प्रार्थना सभा - Prayer meeting will be online in churches on Easter and Good Friday
पणजी। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पहली बार गोवा में गुड फ्राइडे और ईस्टर पर गिरजाघरों पर प्रार्थना सभा लोगों की अनुपस्थिति में की जाएगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर गोवा के सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाएं ऑनलाइन माध्यमों से जारी हैं।

गोवा गिरजाघर की सामाजिक शाखा के निदेशक फादर मावरिक फर्नांडीस ने कहा, इस साल, ईसाई धर्म के इतिहास में पहली बार गुड फ्राइडे और ईस्टर का जश्न गिरजाघर में जाए बिना मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्धारित समय पर ही होगा लेकिन लोगों की मौजूदगी के बगैर।

उन्होंने कहा, पादरी अपने गिरजाघरों में प्रार्थनाएं करेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर स्ट्रीम किया जाएगा। लोगों के इसमें शिरकत ना करने से जश्न मनाने के उत्साह में कमी नहीं आएगी। गुड फ्राइडे इस साल 10 अप्रैल और ईस्टर 12 अप्रैल को होगा।