रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pm narendra modi appreciates jammu kashmir ex chief minister omar abdullahs call for social distancing
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (15:02 IST)

PM मोदी ने फूफा के जनाजे में भीड़ जमा नहीं होने की उमर अब्दुल्ला की अपील को सराहा

PM मोदी ने फूफा के जनाजे में भीड़ जमा नहीं होने की उमर अब्दुल्ला की अपील को सराहा - pm narendra modi appreciates jammu kashmir ex chief minister omar abdullahs call for social distancing
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के फूफा के निधन पर दु:ख जताया और नेशनल कॉन्फेंस के नेता के इस आह्वान की सराहना की कि जनाजे में समर्थक बड़ी संख्या में नहीं पहुंचे और घर से ही दिवंगत आत्मा के लिए दुआ करें।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि 'उमर अब्दुल्ला, आपके और पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
 
उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में उमर ने बड़ी संख्या में लोगों के जमा नहीं होने का आह्वान किया है जो 'सराहनीय है और यह कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती देगा। 
 
गौरतलब है कि उमर ने रविवार रात ट्वीट किया कि उनके फूफा मोहम्मद अली मट्टू का निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार थे।
 
उमर ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों से कहा कि वे घर से ही दुआ करें और जनाजे में शामिल होने के लिए जमा नहीं हों। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report : Lockdown का सच, इंदौर में बढ़ी मुनाफाखोरी