• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Pacer suspended for using sanitiser to ball
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (12:20 IST)

कोरोना का साइड इफेक्ट, तेज गेंदबाज को महंगा पड़ा गेंद पर सेनेटाइजर लगाना, निलंबित

कोरोना का साइड इफेक्ट, तेज गेंदबाज को महंगा पड़ा गेंद पर सेनेटाइजर लगाना, निलंबित - Pacer suspended for using sanitiser to ball
लंदन। ऑस्ट्रेलिया में जन्में इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिच क्लेडन को गेंद पर सेनेटाइजर लगाना खासा महंगा पड़ गया। कोरोना काल में हुई इस गलती पर इस तेज गेंदबाज को उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने निलंबित कर दिया।

37 साल के दायें हाथ के तेज गेंदबाज क्लेडन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले महीने हुए मैच के दौरान गेंद पर सेनेटाइजर लगाने के आरोप लगे थे। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मामले की जांच शुरू की है।

ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मिडिलसेक्स के खिलाफ हमारे मैच के दौरान गेंद पर सेनेटाइजर लगाने के आरोपों की ईसीबी की जांच का नतीजा आने तक मिच क्लेडन को निलंबित किया जाता है। इस समय और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।‘

कोरोनावायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और विभिन्न देशों के बोर्ड ने गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है लेकिन साथ ही किसी अन्य कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को भी स्वीकृति नहीं दी गई है।

इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएगा। (भाषा)

ये भी पढ़ें
कोरोना लॉकडाउन में कोहली बने और बेहतर एथलीट