मेघालय ने जारी की नई ट्रेवल गाइडलाइंस, पर्यटकों को रखना होगा इन बातों का ध्यान...
शिलांग। देश के 5 राज्यों में 23 ओमिक्रॉन मरीज मिलने के बाद मेघालय सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के नई गाइडलाइंस जारी की है।
मेघालय सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए सरकारी वेबसाइट पर पंजीकरण कराना, आरोग्य सेतु ऐप और व्यवहार परिवर्तन प्रबंधन ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है।
राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि राज्य में प्रवेश करनेवाले सभी लोगों के लिए यात्रा शुरू करने से पहले मेघालय सरकार की कोविड-19 जांच वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। आरोग्य सेतु एप के साथ ही मेघालय के व्यवहार परिवर्तन प्रबंधन ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य है।
मेघालय सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद पर्यटकों को ई-इनवाइट मिलेगा। अगर किसी ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो उसे राज्य में एंट्री नहीं मिलेगी।