अहमदाबाद में कोरोना का खौफ, प्रशासन सख्त, संक्रमण रोकने के लिए उठाए ये बड़े कदम...
अहमदाबाद। लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए देश के कई शहरों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने के बाद अब प्रशासन ने जिम, स्पोर्ट्स क्लब समेत कई सस्थानों को आज से आगामी आदेश तक बंद कर दिया है।
कोरोना को शहर में फैलने से रोकने के लिए एएमसी ने आज से कई सख्त कदम उठाए हैं। जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग झोन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए हैं। रिवर फ्रंट भी आगामी आदेश तक बंद रहेगा।
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, और राजकोट में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। इन चारों शहरों में रात 10 बजे बाद सरकारी बसें नहीं चलेगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,122 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,173 हो गई।