ब्रिटेन में Delta variant का तांडव, 1 दिन में 22 हजार से ज्यादा मामले
लंदन। भारत में कोरोना की लहर रफ्तार धीमी हो गई हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में अभी भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है। ब्रिटेन और रूस भी कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप है। ब्रिटेन में 5 महीने के बाद पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
मामलों में तेजी को देखते हुए ब्रिटेन में पाबंदियों को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। रूस में भी प्रकोप बढ़ रहा है। रूस में पिछले 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। रूस में भी डेल्टा वेरिएंट अपना प्रकोप दिखा रहा है। फ्रांस में भी डेल्टा वैरिएंट तांडव मचा रहा है। योरप के कई देशों में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं।(भाषा)