मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maximum 2,17,353 new cases of infection in 1 day in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (11:56 IST)

Corona India Update: लगातार 37वें दिन बढ़े मरीज, सर्वाधिक 2,17,353 नए मामले, 1,185 लोगों की मौत

Corona India Update: लगातार 37वें दिन बढ़े मरीज, सर्वाधिक 2,17,353 नए मामले, 1,185 लोगों की मौत - Maximum 2,17,353 new cases of infection in 1 day in India
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 1 दिन में रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार 8 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई है। देश में 19 सितंबर 2020 के बाद से 1 दिन में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं।

 
लगातार 37वें दिन वृद्धि: संक्रमण के मामलों में लगातार 37वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 87.80 प्रतिशत रह गई है। सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे।
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,47,866 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है।

 
भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 15 अप्रैल तक 26,34,76,625 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,73,210 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मणिपुर में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य