• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ludhiana assistant commissioner of police anil kohli dies due to covid 19
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (18:16 IST)

पंजाब पुलिस के ACP की कोरोना वायरस से मौत

पंजाब पुलिस के ACP की कोरोना वायरस से मौत - ludhiana assistant commissioner of police anil kohli dies due to covid 19
लुधियाना। पंजाब पुलिस में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) अनिल कोहली की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। कुछ पूर्व ही कोहली को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पंजाब सरकार ने कोहली की प्लाज्मा थैरेपी की अनुमति दी थी।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी ओर से दु:ख जाहिर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कोहली के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
 
लुधियाना के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी है।  इसमें लिखा गया है कि एसीपी अनिल कोहली कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने उनकी प्लाज्मा थैरिपी की अनुमति दी थी। 
 


लुधियाना में पहले कोरोना मरीज : कोहली का गत 6 दिनों से एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर वह वेंटिलेटर पर थे। मूल रूप से खन्‍ना निवासी कोहली लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज थे। इससे पहले गत शुक्रवार को लुधियाना में एक कानूनगो की मौत हो गई थी। लुधियाना में दो दिनों में कोरोना से दूसरी तथा कुल चौथी मौत है। इससे पहले अमनपुरा और शिमलापुरी निवासी दो महिलाओं की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 216 पहुंच चुकी है। गत तीन दिनों में पंजाब में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है।
 
कोहली को सलेम टाबरी स्थित थोक सब्जी मंडी अव्यवस्था को देखते वहां पर तैनात किया गया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वह छुट्टी पर चले गए थे। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें 8 अप्रैल को एसपीएस अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया, जहां एक्स-रे में उनकी छाती में संक्रमण पाया गया। उनका कोरोना जांच के लिए लिया गया सैम्पल गत 10 अप्रैल को नेगेटिव आया, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गत 11 अप्रैल को उनका कोरोना सैम्पल पुन: जांच के लिए भेजा गया जो 13 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। 
 
कोहली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले 15 लोगों को क्वारंटाइन कर उनके  सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें कोहली की पत्नी, उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल, जिला मंडी बोर्ड अफसर, थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।