इटली में Corona की नई लहर से Lockdown, जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगाने की दी अनुमति
रोम। यूरोपीय देश में इटली में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी की नई लहर के प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने सोमवार से दुकानें, रेस्तरां और स्कूल बंद करने की घोषणा की है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने शुक्रवार को कोरोना की नई लहर की चेतावनी जारी करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईस्टर पर 3-5 अप्रैल को 3 दिनों के लिए देशभर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
उन्होंने कहा कि इटली में एक वर्ष पहले कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के चलते पहली बार देशभर में लॉकडाउन लगाया था। एक बार फिर संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीमारी के कारण देश में 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगाने की अनुमति : इतालवी चिकित्सा एजेंसी ने कहा है कि उसने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि एआईएफए ने यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी (ईएमए) के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से सुरक्षित करने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को जॉनसन का टीका लगाने की अनुमति दी है। (वार्ता)