• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Liquor shops will remain closed till 3 May in mp
Written By
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (18:28 IST)

मध्यप्रदेश में 20 अप्रैल से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, लॉकडाउन में सख्ती के निर्देश

मध्यप्रदेश में 20 अप्रैल से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, लॉकडाउन में सख्ती के निर्देश - Liquor shops will remain closed till 3 May in mp
इंदौर। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि शराब-भांग की दुकानें 3 मई तक पूरी तरह से बंद रहेंगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। 
 
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भोपाल सहित कुछ शहरों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट के दौरान शराब और भांग की दुकानें को रियायत दी जा सकती है। विभाग ने ऐसी खबरों को निराधार बताया है।
विभाग ने इसके लिए प्रदेश के जिला कलेक्टरों को पत्र भी जारी किया है। पत्र में शराब और भांग दुकानों को 3 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल को देश में 3 मई तक लॉकडाउन के दूसरे चरण की ऐलान किया था। हालांकि यह कहा गया था कि 20 अप्रैल तक समीक्षा के बाद कुछ क्षेत्रों में छूट दी जा सकती है, जहां कोरोना वायरस का प्रभाव बिलकुल खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़ें
कानपुर में 6 तबलीगी जमाती Corona को मात देकर स्वस्थ हुए