• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Investigation of more than 3 crore samples of Coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (15:14 IST)

COVID 19 : देश में अब तक कोरोनावायरस के 3 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच

COVID 19 : देश में अब तक कोरोनावायरस के 3 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच - Investigation of more than 3 crore samples of Coronavirus
नई दिल्ली। कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में 3 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूने जांचे गए जिनमें से 7,31,697 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया कि सही समय पर एवं गहन जांच का ध्यान रखते हुए भारत ने 3 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच पूरी कर ली। देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या 6 जुलाई को 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी जबकि 2 अगस्त को कोरोनावायरस जांच ने 2 करोड़ की संख्या को पार किया।
पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में एक प्रयोगशाला से शुरू करते हुए आईसीएमआर ने लॉकडाउन लगने तक 100 प्रयोगशालाओं में जांच शुरू कर दी थी। 23 जून को उसने 1000वीं जांच प्रयोगशाला को मान्यता दी। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक देश में कोविड-19 की जांच के लिए सरकारी और निजी को मिलाकर अब कुल 1,470 प्रयोगशालाएं हैं।
 
देश में कोविड-19 के 1 दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई, वहीं संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिससे देश में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है। (भाषा)