• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. first omicron death in india been reported from maharashtra 52 year old man died of heart attack
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (22:36 IST)

Omicron से देश में पहली मौत, महाराष्ट्र में 52 साल के शख्स की गई जान, नाइजीरिया से लौटा था

Omicron से देश में पहली मौत, महाराष्ट्र में 52 साल के शख्स की गई जान, नाइजीरिया से लौटा था - first omicron death in india been reported from maharashtra 52 year old man died of heart attack
मुंबई। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के पिपरी चिंचवड इलाके के एक 52 वर्षीय शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित ये शख्स पिंपरी चिंचवड के यशवंतराव चौहान हॉस्पिटल में भर्ती था। खबरों के मुताबिक 52 वर्षीय शख्स हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था और संक्रमित होने के बाद 28 दिसंबर को उसकी मौत पिंपरी चिंचवड के अस्पताल में हो गई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है। ये भारत में ओमिक्रॉन संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का पहला मामला है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। वहीं ओमिक्रॉन से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ चुके हैं।
 
बयान के मुताबिक नाइजीरिया की यात्रा करने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और इस व्यक्ति के नमूने में वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।  
 
बयान के मुताबिक, मरीज को पिंपरी चिंचवाड नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह पिछले 13 साल से मधुमेह से पीड़ित था। 
 
विभाग के मुताबिक राज्य में सामने आए ओमीक्रोन के 198 नए मामलों में से केवल 30 ने हाल में विदेश यात्रा की थी। ठाणे शहर में ओमिक्रॉन के चार मामले जबकि सतारा, नांदेड़, पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निगम क्षेत्रों से एक-एक मामला सामने आया है।