शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dr. Reddy's Laboratories launches Corona medicine in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (15:38 IST)

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में उतारी Corona की दवा

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में उतारी Corona की दवा - Dr. Reddy's Laboratories launches Corona medicine in India
नई दिल्ली। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के इलाज की दवा अविगन (फेविपिराविर) टैबलेट बाजार में उतारने की घोषणा की। यह दवा कोविड-19 के हल्के से लेकर सामान्य संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल के लिए है।

दवा कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, फूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ हुए वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते के तहत डॉ. रेड्डीज को अविगन (फेविपिराविर) 200 मिलीग्राम की गोली का भारत में विनिर्माण, बिक्री और वितरण का विशेष अधिकार मिला है।

डॉ. रेड्डीज ने कहा है कि उसकी दवा ‘अविगन’ को भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से कोविड-19 के हल्के से लेकर मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मंजूरी मिली है।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और उभरते बाजारों) के सीईओ एमवी रमन्ना ने कहा, हमारे लिए उच्च गुणवत्ता, बेहतर क्षमता, वहनीयता और बीमारी का बेहतर प्रबंधन सबसे पहली प्राथमिकता है। मेरा मानना है कि अविगन टैबलेट भारत में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के लिए प्रभावी इलाज उपलब्ध कराएगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच CBI करेगी